दो साल ही हुए थे शादी के, विवाहिता ने दे दी जान

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गाँव में 20 वर्षीय विवाहिता ने बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना सुबह लगभग दस बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपचंद और प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने घटना स्थल का निरीक्षण कर छानबीन शुरू कर दी.

सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरी निवासी रामजी चौहान की पुत्री रेखा चौहान की शादी मुड़ियारी के पिंटू चौहान पुत्र जवाहिर चौहान के साथ दो साल पहले हुई थी. रेखा ने परिवार के लोगों को सुबह भोजन करवाकर अपने कमरे खाना खाने गई. घर के बाकी लोग कुछ काम पर और कुछ लोग डेरे पर चले गए. इसी बीच उसे पता नहीं क्या सूझी कि वह साड़ी का फंदा लगाकर घर में ही फाँसी पर झूल गई और अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

डेरे से जब परिजन वापस आये तो घर का माजरा देख सन्न रह गए. हो हल्ला मचा. इसी बीच किसी ने मनियर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपचंद्र और प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय मौके पर पहुँच गए. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं. जल्द ही इसका खुलासा भी कर दिया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’