

नगरा,बलिया. नगरा में वेलेंटाइन डे के दिन एकतरफा प्रेमी ने विवाहिता को चारपाई के पाये से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और भाग निकला। बुरी तरह घायल युवकी को पुलिस अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज चल रहा है।
नगरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इस युवती के दो बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही इस युवती से गांव के एक गैर समुदाय के युवक ने बातचीत करनी शुरू कर दी थी। युवक से बात करते देख विवाहिता के पति ने 6 वर्ष पहले ही उसे छोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी युवक विवाहिता पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा लेकिन वह इसके लिए राजी नही हो रही थी। इससे नाराज युवक ने घर में घुस कर चारपाई के डंडे से विवाहिता की बुरी तरह पिटाई कर दी।
विवाहिता के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचने लगे लेकिन इस दौरान आरोपी युवक फरार होने में सफल हो गया। युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)