बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत व शव के गायब को लेकर गुरुवार के पूरे दिन पुलिस परेशान रही. घटना के बाद परिवार वाले फरार हो गए है. मायके वालों ने हत्या कर शव गायब करने की सूचना पुलिस को दी है. पूर्व प्रधान देवनाथ यादव के पुत्र चंद्रमोहन की पत्नी रेणु (24) की संदिग्ध परिस्थितियों मे बुधवार को मौत हो गई. इसके बाद घरवालों ने अपने स्तर से कुछ देर मामले को छिपाये रखा और कुछ रिश्तेदारियों में कानाफूसी के बाद फिर देर रात शव को घर से उठाकर लेते गए. देर रात जानकारी होने पर रेणु के मायके वालों ने इस बाबत सूचना पाकर पुलिस को दी. पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मृतका के शव के साथ उसके पति व परिजन भी लापता हो गए. देर रात तक पुलिस ने उनके कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर किसी भी परिजन को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद सुबह से ही मृतका के ससुराल में पुलिस जमी रही. लेकिन कोई सुराग लगा सका. थानाध्यक्ष बांसडीहरोड करुणेश सिंह ने बताया कि काफी जगहों पर मृतका के शव की बरामदगी के लिए छापेमारी की गई. उसके पति समेत सारे परिजन घर छोड़ कर भाग गए है. मृतका के पिता हीरा यादव दिल्ली स्थित एक कंपनी मे काम करते हैं. उनके आने पर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.