संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की झुलस कर मौत

बलिया। गड़वार थाना अन्तर्गत ग्राम बुढ़ऊ निवासी विवाहिता प्रमिला  सिंह (23) पत्नी विगन सिंह ने गुरूवार को लगभग 12 बजे दिन में मिट्टी का तेल शरीर पर डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सतनी सराय चौकी क्षेत्र के घनश्याम नगर मुहल्ले में आरोप है कि एक विवाहिता को जलाने का प्रयास किया गया.

परिजनों ने आनन-फानन में उसका दाह संस्कार किया. सूचना पर उसके मायके वालो ने  दहेज के लिए जलाने का आरोप लगाकर डायल-100 को सूचना दी तथा  तहरीर में उन्होने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के क्रम में ससुराल वालों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की सास, ससुर व ननद को गिरफ्तार कर लिया. मृतका का पति दिल्ली में कोई नौकरी करता है.

उधर, शहर के सतनी सराय चौकी क्षेत्र के घनश्याम नगर मुहल्ले में शुक्रवार को एक विवाहिता को जेठ एवं सास ने मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया, लेकिन विवाहिता की तत्परता से 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची गई और उसकी जान बच गई. इसके बाद विवाहिता ने मायके वालों को सूचना दी. सूचना के बाद विवाहिता का भाई पहुंच गया और कोतवाली में सास व जेठ के खिलाफ तहरीर दिया. समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’