धनतेरस पर सजा बाजार, जम कर हो रही खरीददारी
धनतेरस का पर्व आज
बलिया. धनतेरस पर्व पर शहर का चौक बाजार पूरी तरह से सज गया है. दुकानों में नए-नए तरह की झालर, बर्तन और मूर्तियां बिकने के लिए पहुंची हैं. दुकानों में अच्छी-खासी चहलपहल देखने को मिल रही है. शाम होती ही बाजार ग्राहकों से भर जा रहे हैं.
रंग-बिरंगे बल्ब से लेकर मिट्टी के दीए से बाजार पट गया है. रंग-बिरंगी झालरों 50 से लेकर 500 तक में उपलब्ध है. घूमने वाले रंगीन बल्ब की भी खूब मांग है.
मिट्टी के दीए एवं कुल्हिया-चुकिया खरीदने के लिए भी लोग जुट रहे हैं. बाजार में मिट्टी का दिया 100 रुपये सैंकड़ा बिक रहा है. कुल्हिया, चुकिया, ढक्कन आदि का मूल्य बडा छोटा के आधार पर है. कपड़े और ज्वेलरी दुकान में भी सभी तरह के आकर्षक आइटम भर गए हैं.
ज्वैलरी दुकानों पर बढ़ी आभुषणों की मांग
ज्वैलरी दुकानों में खरीदार ऑर्डर देने आ रहे हैं. दूकानदारो ने बताया कि धनतेरस- दीपावली पर्व के मद्देनजर कई आकर्षक आइटम बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति के साथ-साथ विक्टोरिया सिक्के की उपलब्धता रखी गई है. सोना 60 हजार प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 73,300 रुपये प्रति 1 किलो है. चांदी का विक्टोरिया सिक्का 1200 से 1000 रुपये तक है.
सज चुकी मिठाई और पकवानों की दुकान
धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों में भी तैयारी तेज कर दी है. स्टेशन एरिया में दुकानदार ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर विभिन्न प्रकार के आइटम बनाए जा रहे हैं. काजू बर्फी, काजू, गजक, काजू और केसर आदि पांच प्रकार की बर्फी बनाई गई है.
उन्होने आगे बताया कि खोवा व छेना की मिठाई भी सौ से लेकर तीन सौ किलो बनाया जाएगा. लड्डू-मुख्दल भी बनेगा. वही चौक में संचालित दुकानदार ने बताया कि इस वर्ष भी तैयारी की जा रही है. काजू के साथ खोवा- छेना की मिठाई का आइटम भी बढ़ाया गया है. लड्डू गाजा की भी व्यवस्था होगी.
ये है बर्तन के दाम
इन दिनों पीतल 600 से 800 रुपये, स्टील 200 से 500 रुपये और शुद्ध फूल धातु के बर्तन 1500 रुपये प्रति किलोग्रा के हिसाब से बिक रहे हैं. तांबा में ज्यादातर ग्राहक लोटा, गिलास और जग की मांग करते हैं, ये तौल से नहीं बल्कि पीस के हिसाब से तय दाम पर बेचे जा रहे है.
ये है शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक 10 नवंबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 11 नवंबर की सुबह तक रहेगा
अभिजीत मुहूर्त ( 10 नवंबर 2023)- अभिजीत मुहूर्त को सभी मुहूर्तों में सबसे अच्छा माना जाता है.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/