भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी केतकी सिंह की जनसभा में पहुंचे मनोज तिवारी

रेवती. बलिया. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत रेवती स्थित काली मंदिर के समीप भाजपा निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी केतकी सिंह के समर्थन में बुधवार की शाम आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया योगी जी ने संकल्प लिया है कि आपके घर की कोई बिटिया मेधावी अंको से इंटरमीडिएट पास करती है तो उत्तर प्रदेश सरकार उसको स्कूटी देने का कार्य करेगी. किसान खेती के लिए जितना बिजली का उपयोग करेगा उसका बिजली बिल माफ रहेगा. गरीब की बेटियों की शादी के लिए अब एक लाख रूपया दिया जाएगा. विधवा विकलांग पेंशन पन्द्रह सौ मिलेगा. एससी एसटी ओबीसी प्रमाण पत्र लेने के लिए जो दिक्कत परेशानी थी.

 

सरकार ने इसे संज्ञान में लेते हुए कार्य किया है.अब आप जिस दिन एप्लीकेशन देंगे उसके 15 दिन के भीतर प्रमाण पत्र आपको मिल जाएगा. कहा कि आप सभी जाति-धर्म में बांटने वालों से सावधान रहें. भाजपा सबका साथ,सबका विकास चाहती है.योगी जी ने दूसरों की सम्पत्तियों तथा सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करके बनाते गये महल पर बुल्डोजर चलवाने का कार्य किया है. अपराधी जेल के अन्दर हैं. कहा कि आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि अबकी बार बहन केतकी का दामन आप अपने आशीर्वाद रुपी से इतना भर दीजीए कि यह डेढ़ नहीं ढ़ाई लाख का आंकड़ा पार कर जाय.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’