मनियर में चावल सुलभ है, कार्ड धारकों को बंटेगा

बलिया। उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर ने विकास खण्ड़ मनियर के कार्डधारकों को सूचित करते हुए कहा है कि वे अपने सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से माह सितम्बर में अप्राप्त चावल 03 नवम्बर, 2016 को प्राप्त कर लें.

बताया कि 23 उचित दर विक्रेताओं को हॉट शाखा केन्द्र मनियर से खाद्यान्न का निर्गमन कर दिया गया है. उन्होंने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए बताया कि प्रति यूनिट दो किग्रा0 चावल रुपये 03 प्रति कि0गा0 की दर से वितरित किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’