सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दियरा टुकड़ा नंबर 2 में शुक्रवार की रात अलाव से निकली चिंगारी से आग लगने से दर्जनों झोपड़ियों सहित कई मवेशी जल कर राख हो गए. दियरा टुकड़ा नंबर 2 निवासी शिवजी राजभर के रिहायशी झोपड़ी के पास ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया गया था. प्रतिदिन की भांति परिजन तथा अगल-बगल के लोग खाना खा पीकर सोने चले गए. देर रात किसी वजह से अलाव की चिंगारी उड़कर शिवजी के रिहायशी झोपड़ी पर जा गिरी.
इससे पहले के परिजनों को पता चल पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस हादसे की जद में आस-पास की झोपड़ियां भी आ गई. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक शिवजी राजभर की चार बकरियां, नगदी रुपये 10,000, 5 रिहायशी झोपड़ियां, आभूषण एवं ममन राजभर की 3 झोपड़ियां रुपये 12,000 नगदी, आभूषण, घरेलु समान तथा ललन राजभर की 6 झोपड़ियां नगदी रुपये 10000, अनाज, घरेलू समान, हीरालाल की तीन झोपड़ियां अनाज आभूषण घरेलु समान एवं विक्रम राजभर की चार झोपड़ियां रुपये 10000 नगदी, गृहस्थी का सामान समेत कई झोंपड़ियां आभूषण आदि जल कर राख हो गए.