राफेल उड़ाकर भारत की सरजमीं पर लाएंगे बलिया के मनीष सिंह

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

फ्रांस से आ रहे पांच लड़ाकू राफेल विमानों के दल में बलिया का भी एक जांबाज विंग कमांडर शामिल है. मनीष के राफेल उड़ाकर भारत लाए जाने से बलिया जिले के बांसडीह तहसील के छोटे से गांव बकवा गांव में खुशी की लहर है. जिले के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.

वायु सेना के पायलटों का जो दल फ्रांस से राफेल विमान ला रहा है, उसमें जिले के बकवा निवासी रिटायर फौजी मदन सिंह के बेटे विंग कमांडर मनीष सिंह भी शामिल हैं. मनीष के छोटे भाई अनीश सिंह ने मीडिया को बताया कि भैया आज यानी मंगलवार को अबुधाबी में थे. उनसे हम लोगों ने कुशलक्षेम जानने के लिए बात की थी. उन्होंने बताया कि आज अबुधाबी से भारत के लिए उड़ने वाले हैं. सैनिक स्कूल, कुंजपुरा, हरियाणा से शिक्षा लेने के बाद वायुसेना में मनीष का चयन एनडीए के जरिए हुआ था.

वह 2003 में बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट वायुसेना में भर्ती हुए थे. फिलहाल विंग कमाण्डर हैं. इससे पहले वह गोरखपुर में तैनात थे. उन्हें राफेल उड़ाने का प्रशिक्षण लेने के लिए फ्रांस भेजा गया था. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद राफेल को भारत लाने वाले दल में उनका चयन किया जाना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. दो भाई और दो बहन में सबसे बड़े मनीष के राफेल उड़ाकर भारत लाए जाने से बकवा गांव में खुशी की लहर है. मनीष के पिता मदन सिंह को अपने बेटे पर गर्व है. बुधवार यानी 29 जुलाई को राफेल देश की सरजमीं पर उतरेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’