बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक चालक एक युवक की जान चली गई. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मनियर सुल्तानपुर मार्ग पर रामपुर पुरब गांव के पास यह हादसा हुआ. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि बांसडीह कोतवाली के टिकुलिया दियर निवासी राजेश यादव (22) पुत्र फतेह बहादुर यादव अपनी बाइक पर विकासखंड मनियर के असिस्टेंट कृषि टेक्निशियन 20 वर्षीय दिलीप मौर्य (पुत्र गंगा प्रसाद मौर्या, ग्राम सजई, थाना फूलपुर, जिला आजमगढ़) को बैठाकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान मनियर सुल्तानपुर मार्ग पर रामपुर पूरब गांव के पास टीएस बंधे पर ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय राजेश ट्रॉली की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बाइक पीछे बैठा दिलीप मौर्य धक्के से दूर जा गिरा. दिलीप मौर्य मानिकपुर ग्राम पंचायत के अवास प्लस क नामित नोडल अधिकारी भी है. फिलहाल मनियर में ही प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर उसका इलाज चल रहा है.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि चालक भाग निकला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही घायल युवक को मनियर अस्पताल पहुंचाया.