मनियर पुलिस ने जिला बदर को बिहार भेजा

मनियर, बलिया. मनियर थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने धारा 3 (क) उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम में अभियुक्त कन्हैया राजभर पुत्र शिवजी राजभर निवासी पीलूई थाना मनियर जनपद बलिया को मंगलवार को घर से पकड़ कर उसे यूपी बिहार की सीमा पर दरौली घाट छोड़ा.

 

उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कन्हैया राजभर को हिदायत दी कि तुम्हें 6 महीने के लिए जिला बदर किया जा रहा है. तुम बलिया की सीमा में दिखाई मत देना नहीं तो तुम्हें पकड़ कर धारा 10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया जाएगा.

 

अभियुक्त कन्हैया राजभर को यह भी हिदायत दिया गया कि प्रत्येक महीने की 10 तारीख को थाना हलधरपुर जनपद मऊ में अपने रहने का स्थान व गतिविधियों की जानकारी देगा.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’