सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने पहुंची महिला के पर्स से मंगलसूत्र और 2100 रुपये चोरी, शिकायत दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने भेजा घर

बेल्थरारोड.बलिया. सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने पहुंची एक महिला का पर्स चोरों ने चुरा लिया. महिला ने इसकी शिकायत के लिए सीयर पुलिस चौकी पहुंची महिला को पुलिस ने शिकायत लिखकर लाने के लिए भेज दिया. चोरी की इस घटना की जानकारी के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी.

पीड़िता ने इस सम्बन्ध में बताया कि वह उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी बांध गांव की रहने वाली है. उसने अपना नाम इंदु बताते हुए कहा कि वह शनिवार को अपने इलाज के लिए महिला चिकित्सक को दिखाने आई हुई थी. नम्बर आने पर उक्त महिला अपनी बच्ची को बाहर लगी कुर्सी पर बैठाकर अंदर चिकित्सक को दिखाने चली गई. चिकित्सक को दिखाने के दौरान किसी महिला ने उसकी बच्ची को नीचे उतार दिया. जब उसे यह मालूम हुआ तो वह बाहर निकल गई तथा इस दौरान बच्ची को कुर्सी से हटाने को लेकर कहा- सुनी हो गई.

बाद में जब वह महिला बाहर निकल कर मेडिकल स्टोर पर पहुंची तथा दवा का पैसा निकालने के लिए अपना बड़ा पर्स खोला तो यह देखकर हैरान रह गई कि उसमें से मंगलसूत्र व 2100 रुपये रखा छोटा पर्स गायब था. चोरी की घटना की के बाद महिला शिकायत दर्ज कराने के लिए सीयर पुलिस चौकी पहुंची, जहां तहरीर लिखकर लाने के नाम पर पुलिस ने उसे वापस भेज दिया. इस दौरान एक महिला के साथ भी चोरी की घटना प्रकाश में आई पर अस्पताल पहुंचने पर उक्त महिला कहीं नजर नहीं आई.

सीएचसी सीयर में अराजक तत्वों की भरमार हो गई है. चिकित्सालय में मरीजों के लिए कोई नियम कानून नजर नहीं आता है. चिकित्सक कक्ष से लेकर गलियारों तक मरीजों की भीड़ लगी रहती है. अस्पताल से कुछ ही दूरी पर सीयर पुलिस चौकी भी है पर चोरों का हौसला इतना बडा है की चोरी घटना को अंजाम देने के बाद फुर हो गये.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’