गाज़ीपुर। रुस्तम ए हिन्द, हिन्द केसरी मंगला राय के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित आल इंडिया चैंपियनशिप टूर्नामेंट को भारतीय कुश्ती संघ ने आधिकारिक मान्यता दे दी है. जी हां, आपको बता दें कि स्व. मंगला राय के जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके पैतृक गांव जोगा मुसाहिब जनपद गाजीपुर में आल इंडिया चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – मंगला राय की स्मृति में भव्य आयोजन की तैयारी
इस सन्दर्भ में आयोजन समिति के अध्यक्ष लालजी राय (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी) ने बताया की आल इंडिया चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए भारतीय कुश्ती संघ ने अधिकारिक मान्यता दे दी है. यह गाज़ीपुर ही नहीं, पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है. यह चैंपियनशिप 45 साल बाद उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ीपुर जिले में आयोजित होने जा रही है. कुश्ती के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले पहलवान मंगला राय के जन्म शताब्दी पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लालजी राय ने कहा की स्व० मंगला राय के जन्मशताब्दी पर उनके लिए इससे बड़ी श्रद्धांजली और कुछ नहीं हो सकती. उन्होंने बताया की चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, भारतीय सेना और भारतीय रेल की टीमें शामिल होंगी.
इसे भी पढ़ें – लम्बी कूद में राहुल, दौड़ में अर्जुन का जलवा
Hamko us din ka bhut besbri se wait hai …….
.