मां मंगला भवानी के दरबार में हुए एक दूजे के

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के मां मंगला भवानी के दरबार में हिन्दू रीति-रिवाज से एक प्रेमी युगल ने शादी रचायी. बताया जाता है कि सूरज पुत्र भिखारी राम निवासी मुड़ेरा, थाना-भांवरकोल, जिला गाजीपुर चार वर्ष से गुजरात (वापी) में किसी फैक्टरी में काम रहा है. सविता निवासी रामापुर (सोहांव), थाना नरही एक माह पूर्व अपने पिता के साथ अपने भाई के पास गुजरात गई थी. उसका भाई भी गुजरात में ही काम करता है. वहां उसकी मुलाकात सूरज से होती है. दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं. इनका प्रेम आखिरकार परवान चढ़ा. दोनो एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. अंतत: दोनों ने फैसला किया कि क्यों न शादी करके एक-दुजे के हो जाए. आखिरकार वे गुजरात से भागकर बलिया आए. मां मंगला भवानी को साक्षी मानकर शादी के बंधन में बंध गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’