बलिया टॉप 10 की सूची में चौथे नंबर पर रहे शुभम चौबे को मंच ने किया सम्मानित

दुबहर, बलिया. इंटरमीडिएट परीक्षा में 87.2% अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप 10 की सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले दुबहर थाने के विशुनपुरा निवासी शुभम चौबे व उनके जुड़वा भाई शिवम चौबे के 84% अंक पाने वाले को मंगल पांडेय विचार मंच के बैनर तले रविवार को उमाशंकर पाठक एवं सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से उनके पैतृक आवास पहुंचकर माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया.

 

इस अवसर पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी एवं उमाशंकर पाठक ने दोनों जुड़वा भाइयों के उज्जवल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. दृढ़ इच्छाशक्ति एवं लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैै.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मौके पर कमलेश चौबे, पूर्व प्रधान शत्रुघ्न चौबे, दीनदयाल चौबे, कृष्णकांत पाठक, चंद्रकांत ओझा, राधेश्याम पांडेय, शशिकांत चौबे, रणजीत सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, संदीप गुप्ता, ओमप्रकाश प्रसाद आदि मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE