प्रवासी पक्षी के शिकार पर दस हजार रुपये जुर्माना, हिरन घायल

बांसडीह: कोतवाली क्षेत्र के दियारा इलाके में कुत्तों ने एक हिरन को काट लिया. ग्रामीणों ने डीएफओ श्रद्धा यादव को फोन पर इसकी सूचना दी.

डीएफओ ने अपने मातहत वन क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह के नेतृत्व मे एक टीम भेजकर घायल हिरन का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया. उक्त हिरन का बांसडीह पशु चिकित्सालय में उसका इलाज किया गया.

फिलहाल घायल हिरन को वनविभाग की टीम ने रेंज कार्यालय में रखा है. उक्त टीम में प्रभुशंकर तिवारी, ओमप्रकाश आदि थे.

दूसरी तरफ, वन विभाग के उड़न दस्ते और स्थानीय अधिकारियों ने राजपुर चट्टी से एक व्यक्ति को पक्षी सहित पकड़ कर उस पर जुर्माना लगाया. पक्षी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

बता दे कि इन दिनों सुरहा क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों का आना जाना है. इसके तहत विभागीय लोगों ने मुखबिर की सूचना पर राजपुर निवासी शिवजी बिंद को रंगेहाथ पकड़ लिया.

शिवजी सूरहा क्षेत्र से साइबेरियन पक्षी को मारकर बेचने ले जा रहा था. वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दस हजार रुपए जुर्माना किया. टीम में कुमार गौतम, प्रभु शंकर और जितेंद्र पांडेय शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’