

- पेट्रोल पंप के काम निपटाकर अपनी स्कूटी पर देर रात घर लौट रहा था मालिक
बलिया: सिकंदरपुर थाने के लखनापार चट्टी के पास एक बेकाबू कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पेट्रोल पंप के मालिक अपने काम निपटाकर स्कूटी से घर जा रहे थे. इस खबर से उनके परिवार के लोग सदमे में हैं.
खबर है कि डंकिनगंज किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक अपने काम पूरे कर देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे. तभी लखनापार चट्टी के पास तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनको स्कूटी समेत चपेट में ले लिया.
स्कूटी के कार के बंपर में फंसने से काफी दूर तक कार उनको घसीट ले गयी. टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े आये. तब तक कार ड्राइवर और सवार अंधेरे में भाग निकले.

हादसे की खबर मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कार ड्राइवर और सवारों की तलाश में जुट गयी है.