सगाई पर लड़की को तमाचा मारने वाला सहयोगी संग गिरफ्तार

  • लोगों के बीच आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर लड़की को मारा था तमाचा
  • देर शाम तक पचखोरी चट्टी से आरोपियों को गिरफ्तार कर पायी पुलिस

सुखपुरा : एक समारोह में तब खलबली मच गयी जब वहां लोगों के बीच एक युवक लड़की को तमाचा मारकर भाग गया. मौका था खेजुरी गांव की एक लड़की की खड़सरा गांव के लड़के के साथ सगाई का. युवक की हिम्मत ने मौजूद लोगों को हैरान कर दिया था. इसकी सूचना लड़की वालों ने सुखपुरा थाने की पुलिस को दी. देर शाम तक पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर पायी.

खबर है कि सुखपुरा इलाके के एक मैरिज हॉल में रिंग सेरेमनी चल रहा था. अचानक एक युवक स्टेज पर चढ़कर लड़की को जोरदार तमाचा मार दिया. इसके बाद वह दीवार फांद कर फरार भी हो गया. घटना के बाद जहां लड़की के परिवार वालों में कानाफूसी होने लगी, वहीं वहां मौजूद लोग चकित थे.

सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी. इसके बावजूद युवक उनको चकमा देकर फरार हो गया. आखिरकार शाम तक पुलिस उस युवक को पचखोरी चट्टी में उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार होने वाले पवन सिंह और मंतोष सिंह खेजूरी गांव के ही रहने वाले हैं. बताते हैं कि पवन के खिलाफ थाने में कई आपराधिक केस दर्ज हैं. परिवार वालों की शिकायत पर सुखपुरा थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’