बलिया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नेहरू युवा मण्डल कथरिया द्वारा सागरपाली में आयोजित 03 दिवसीय ब्लाक स्तरीय अन्तर युवा मण्डल खेल-कूद प्रतियोगिता के अन्तिम दिन का खेल फुटबाल प्रतियोगिता से प्रारम्भ हुआ.
उद्घाटन मुख्य अतिथि आरके मिशन स्कूल, सागरपाली के प्रबन्धक हर्ष श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक निहाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर कर किया. फुटबाल का फाइनल मैच सागरपाली एवं दुबहड़ के बीच हुआ, जिसमें सागरपाली 03 गोल से विजयी रही. मैच रेफरी बैजनाथ सिंह रहे. कबड्डी प्रतियोगिता में हसंहपुर ने सागरपाली को तथा पियरिया ने आदर्शनगर को हराया.
इस अवसर पर गौरी भैया महाविद्यालय, सागरपाली की संरक्षक ममता सिंह, ग्राम प्रधान सागरपाली के प्रतिनिधि वंशीधर सिंह, राजा सिंह उपस्थित रहे. एनवाई सी सागर शेखर एवं नेहरू युवा मण्डल, कथरिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. नेहरू युवा मण्डल कथरिया व सागरपाली एवं वैना के सभी सदस्य पूरे दिन खेल को सफल बनाने में सक्रिय रूप से लगे रहे. नेहरू युवा मण्डल कथरिया के संरक्षक डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया.