


बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा है कि काश्तकार अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा लें. ध्यान रहे साथ में मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड (आधार न होने की दशा में फोटोयुक्त आईडी) तथा बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड जरूर ले जाएं. इसके बाद ही धान बेच सकते हैं.
जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय पर धान क्रय केंद्र की प्रगति की समीक्षा की. इससे जु़ड़े अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली. कहा कि किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रहे. आनलाईन खरीद करनी है लिहाजा इसके साफ्टवेयर आदि की पूरी जानकारी सभी मार्केटिंग इन्स्पेक्टरों को रहे. अभी तक डिप्टी आरएमओ को जरूरी जानकारी नहीं होने पर नाराजगी भी जताई.

यूपी एग्रो व एफसीआई के अधिकारी से भी पूछताछ की और जरूरी निर्देश दिए. केंद्र प्रभारियों ने नमी जांचने वाली मशीन के खराब हो जाने की समस्या बताई. इस पर डीएम ने बेहतर क्वालिटी की मशीन क्रय करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि विभाग के मण्डलीय अधिकारी को मेरी तरफ से पत्र भिजवाएं. बैठक में एडीएम मनोज सिंघल, डीएसओ अनिल यादव, डिप्टी आरएमओ नरेन्द्र तिवारी सहित केंद्र प्रभारी मौजूद रहे.