मझोसनाथ मंदिर के पोखरे में नहाते वक्त डूबा युवक


बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपट्टी स्थित मझोसनाथ मंदिर के पोखरे में स्नान करने गए तीन युवकों में से एक की डूबकर मौत हो गई. आज दोपहर में वह घर से नहाने के लिए कह कर निकला था. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.

शिवराम पट्टी निवासी करन सिंह (18) पुत्र बालेश्वर सिंह मझोसनाथ मन्दिर स्थित पोखरे पर अपने दो दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए गया था. इस दौरान दो लड़के तैर कर पोखरे को पार कर गए. मगर करन तैर नहीं सका. नही तैरने की वजह से वह गहरे पानी में समा गया. उसके साथी हो हल्ला मचाए और घर वालों को हादसे की सूचना दिए. पोखरे के आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक अजय यादव आदि ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया. घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’