

भरौली (बलिया)। हर वर्ष की तरह इस साल भी भरौली में महावीरी जयंती महोत्सव बडे ही धूम धाम से मनाया गया. यहा के प्रसिद्ध हनुमान गढी गंगातट पर 24 घण्टे अखण्ड कीर्तन एवं विशेष पूजा के बाद आज मंगलवार को हवन एवं पूर्णाहुति हुई. तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से सैकड़ों लोगों ने गांव की गलियों में ध्वज लेकर परिक्रमा किया. फिर 3 बजे से हनुमान जी की प्रतिमा लेकर हनुमान गढी से गोलम्बर अमाव मोड़, गोविन्दपुर होते हुए पुनः हनुमान गढी जुलूस की शक्ल मे पहुंचे.
जुलूस मे हाथी, घोड़े, ढोल, नगाड़े, बैण्ड-बाजे के साथ हजारों लोग भी मौजूद रहे. जुलूस में शामिल युवाओं ने जगह जगह विभिन्न प्रकार के करतब एवं खेल भी दिखाए. पूरे समय तक बोलो प्यारे जय बजरंगी एवं जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय होता रहा. इस दौरान हनुमान जी की प्रतिमा विशेष सुसज्जित रथ पर सवार रही. जगह जगह भक्तों एवं समितियो द्वारा पानी एवं शर्बत की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस के साथ नरही पुलिस की मुस्तैद रही.
