![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सहतवार (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुधैला गांव में महाराष्ट्र से आई पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी से ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है.
बताया गया कि 18 अक्टूबर 2017 को रात्रि में पुणे के बडगाँव निबासकर के बीच सोपान गोलाडे के घर में अपराधियों ने धावा बोलकर लाखो रुपये की संपत्ति लूट ली थी. इस लूट की घटना के तार उ. प्र. के बलिया जिले के सहतवार थाना के दुधैला गांव से जुड़ी हुई है. अपराधी की तलाश करते हुए महाराष्ट्र पुलिस बड़गाँव थाना के एसआई एएन जाधव के नेतृत्व में पुलिस टीम दुधैला गांव पहुंची और कई जगह छापेमारी की. एसआई जाधव ने बताया कि पकड़े गए अपराधियो से पूछताछ पर पता चला कि बलिया सहित यूपी के चार जिलों से तार जुड़ी हुई है. अपराधियो को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है. एसआई जाधव ने बताया कि इस बड़ी डकैती से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी इसको चैलेंज में लेके महाराष्ट्र पुलिस अपराधियो को धर पकड़ के लिए टीम गठित कर चिन्हित जिलो में छापेमारी शुरू कर दिया है. इसी क्रम मे टीम बलिया जिले के दुधैला गांव में छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक अपराधी संयुक्त पुलिस टीम की पकड़ में नहीं आए थे.