- अटकही गांव के पास अराजक तत्वों ने चलाये पत्थर, स्कार्पियो के शीशे टूटे
रसड़ा : श्री नाथ मठ रसड़ा के महंत कैशलेन्द्र गिरी के वाहन पर सोमवार को सायं करीब 7 बजे अकटही गांव के समीप अराजक तत्वों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इससे गाड़ी में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.
पथराव के दौरान गाड़ी में बैठे उनके सहयोगी मनोज कुमार उर्फ़ टुन्न बाबा घायल हो गये जबकि महंत बाल बाल बच गये. पथराव से स्कार्पियो के शीशे टूट गये.
महंत कौशलेंद्र गिरी शादी समारोह में भाग लेने बेसवान जा रहे थे, तभी करीब आधा दर्जन लोगों ने ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बाद हमलावर फरार हो गये.
महंत ने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी और बिना कार्यक्रम में गये वापस अपने मठ रसड़ा लौट आये. सुचना पाते ही कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिह पुलिस फ़ोर्स के साथ मठ पहुंचे. कुछ देर बाद सीओ केपी सिह भी पहुंच गये. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए जाच शुरू कर दी.(तस्वीर प्रतीकात्मक है)