धूमधाम व गाजे बाजे के साथ किया गया महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन
बैरिया, बलिया. बुधवार को महाकाली पूजन समिति दुर्जनपुर (नई बस्ती) ग्राम पंचायत गंगापुर द्वारा बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ महाकाली का किया गया विसर्जन.
बताते चलें कि यह महाकाली का पूजा 55 साल पहले दुर्जनपुर के बाबू तत्कालीन ग्राम प्रधान स्वर्गीय बाबू नवल किशोर सिंह ने ग्राम सभा और आसपास क्षेत्र के समस्त गांव के नागरिकों की सुख समृद्धि और शांति के उद्देश्य से 10 मुखो वाली महाकाली की इस पूजा की शुरूआत किया था.
तब से आज तक यह महाकाली पूजा आसपास क्षेत्र के ग्रामीण और ग्राम पंचायत गंगापुर के समस्त नागरिकों के सहयोग से मनाया जाता है और आज भी पुरानी परंपराओं का निर्वाह करते हुए पूजा समिति द्वारा आयोजित इस पूजा में सभी क्षेत्रवासियों की मांग पर धार्मिक रामलीला का प्रोग्राम करते हुए धार्मिक रीति रिवाजो, गीतों के साथ बड़े ही शांति ढंग से इस महाकाली पूजा को क्षेत्रीय जनता के सहयोग से मनाया जा रहा है.
इस पूजा में कभी भी सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर कभी चंदा या सहयोग नहीं लिया जाता . ग्राम पंचायत केहरपुर, बलिहार ग्राम पंचायत गंगापुर में रह रहे लोगों के श्रद्धा और सहयोग से पिछले 55 सालों से 10 मुखवाली विशालकाय महाकाली माता का पूजा किया जाता है.
क्षेत्र के विद्वान पंडित राज नारायण तिवारी व आचार्य मिथिलेश ओझा बताते हैं कि इस महाकाली पूजा का विशेष पूजा दीपावली के मध्य रात्रि में निशा पूजा किया जाता है. दीपावली के दिन मध्य रात्रि में निशा पूजा के समय में जो भी व्यक्ति श्रद्धा भाव व विश्वास से अपनी मन्नत मांगता है, महाकाली माता उसकी मन्नतें जरूर पूरी करती है.
महाकाली की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बाबू देवेंद्र नारायण सिंह ,( मुन्ना जी ) , कौशल किशोर पांडे , उमाशंकर पांडे, विजय यादव , भोला यादव , अजय चौबे, रिंकू गुप्ता , संतोष पांडे , प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव , नन्हे शर्मा, रजलू पांडे , वीरेंद्र , अयोध्या प्रसाद हिंद , संतोष पांडे सहित दर्जनों गांव के गणमान्य जन व नौजवान शामिल रहे. मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगढ़ चौकी प्रभारी एस आई अजय कुमार यादव अपने पूरे दलबल के साथ सुरक्षा में मौजूद रहे.
-
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/