11 सौ रुपये खर्च कर कागज और पुट्ठे से बनाई बप्पा की खूबसूरत मूर्ति

Made a beautiful idol of Bappa out of paper and putty after spending 1100 rupees.
11 सौ रुपये खर्च कर कागज और पुट्ठे से बनाई बप्पा की खूबसूरत मूर्ति
 गणेशजी के एक हाथ में मराठा आरक्षण दिलवाने की मांग का लगाया बोर्ड

 

पूरे देश में गणेश पर्व का उत्साह है, बाजारों में भी गणेशजी की मूर्ति खरीदने की धूम दिखाई दे रही है, आपने. लाखों और हजारों रुपए में बनी गणेशजी की मूर्ति देखी होगी, लेकिन हम आपको दिखाने जा रहे सिर्फ 1100 रुपए में बनी गणेशजी की इको फ्रेंडली मूर्ति …. जी हां … महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक गांव  के मंडल ने कागज और पुट्ठे की सहायता से गणेशजी की बेहद खूबसूरत मूर्ति बनाई.

जिले के कामरागाव के वीर मराठा गणेश मंडल ने लोहे और बांस के स्ट्रक्चर पर डेढ़ से 2 किलो कागज और पुठ्ठे की सहायता से गणेशी की मूर्ति बनाई है. मूर्ति पर जो हार बनाया गया वह भी कागज के फूलों से और मंडल के सदस्यों ने अपने हाथों से बनाया जो को मूर्ति में चार चांद लगा रहा है.

Made a beautiful idol of Bappa out of paper and putty after spending 1100 rupees.

लोहे और बांस के ढांचे की कीमत 500 रुपए और इसे बनाने के लिए 300 रुपए मजदूरी, 100 रुपए का फेविकोल, 200 रुपए के रंगीन कागज और पुट्ठे ऐसे कुल 1100 रुपए में यह मूर्ति बनी है.

वीर मराठा गणेश मंडल के सदस्यों ने 1 महीना मेहनत कर गणेशजी की साढ़े पांच फिट और 7 किलो वजन की पर्यावरण पूरक मूर्ति बनाई है. कल 19 सितंबर को यह इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति की स्थापना मंडल के पेंडाल में की जायेगी.

अभी हाल ही में मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में कई आंदोलन किए गए, इस मंडल ने गणेशजी के मूर्ति के हाथ में मराठा आरक्षण दिलवाने की मांग का एक बोर्ड भी लगवाया है. मंडल के सदस्य ने कहा की गणपति से प्रार्थना करते हैं की सरकार को मराठाओं को आरक्षण देने की सद्बुद्धी दे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’