लखनऊ। यूपी सरकार ने बृहस्पतिवार देर रात 25 आईएएस अफसरों के तबादलों को मंजूरी दे दी. अभिषेक प्रकाश लखनऊ के नए डीएम होंगे. वह अभी तक हमीरपुर के जिलाधिकारी थे. लखनऊ के अलावा वाराणसी सहित करीब 9 जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं. हरिप्रताप शाही को बलिया का जिलाधिकारी बनाया गया है…
तबादले के बाद नये DM की लिस्ट
- लखनऊ- अभिषेक प्रकाश
- बनारस- कौशल राज शर्मा
- ललितपुर-योगेश कुमार शुक्ला
- रायबरेली -शुभ्रा सक्सेना
- बलिया- हरि प्रताप शाही
- मिर्जापुर- सुशील कुमार पटेल
- फरुखाबाद-मानवेन्द्र सिंह
- बरेली- नीतीश कुमार
- हमीरपुर-ज्ञानेश्वर त्रिपाठी