बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का जत्था मंगलवार को सिंचाई विभाग से केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली का पुतला लेकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा. सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों से नाराज कर्मचारियों ने वित्तमंत्री के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी किया, बल्कि पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पुलिस से हल्की नोंकझोंक भी हुई. महासंघ के जिलाध्याक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि वित्तमंत्री अरूण जेटली ने सातवें वेतन आयोग को हूबहू लागू करते हुए कर्मचारियों का शोषण करने के लिए रिपोर्ट जारी कर दिया है. इसीका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.
झूठ बोल रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली – महासंघ
निचले तबके के कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. वित्तमंत्री द्वारा झूठा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि उनको मालामाल कर दिया गया. उच्चाधिकारियों को लाभ दिया जा रहा है. श्री यादव ने 11 जुलाई को होने वाले महाहड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर राजेश कुमार रावत, संत सिंह, चौधरी आनंद, ददन भारती, रंजय यादव, दयाशंकर, नीरज राय, शशिकांत सिंह, सुशील कुमार, अर्जुन प्रसाद, सुनील कुमार, रेनू शर्मा, विमला भारती, जीयन यादव, रामप्रकाश श्रीवास्तव, विष्णुदेव सिंह, ओमप्रकाश गुप्त, संजय चौहान, नंदलाल भारती, राकेश यादव, बब्बन प्रसाद, विजेन्द्र यादव, रामप्रवेश यादव, रामदयाल, संजय यादव, मृत्युंजय सिंह, रामप्रकाश वर्मा, अशोक प्रसाद, तुषार सिंह, उमाशंकर रावत, संजीव सिंह, नीरज सिंह, रामअशीष वर्मा, रिजवान अहमद, हामिद अंसारी आदि मौजूद रहे.