प्रेम केवल देना जानता है मांगना नहीं-फलाहारी बाबा

बैरिया,बलिया. भरौली में गंगा तट पर चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा में अयोध्या से आए श्री श्री 1008 शिवरामदास उपाख्य फलाहरी बाबा ने कथा वाचन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान की कथा बेचने की नहीं बांटने की चीज है। ज्ञान की कोई कीमत नहीं होती है। ज्ञान अनमोल होता है। ज्ञान जब बिकने लगता है तो उसका अस्तित्व घट जाता है और प्रभाव नहीं के बराबर हो जाता है। ज्ञान जब बांटा जाता है तो उसका महत्व बढ़ने लगता है। उन्होंने कहा की कथा कामधेनु गाय है जो बिन मांगे इच्छाओं की पूर्ति करती है। कथा मनोरंजन का साधन नहीं आत्मरंजन की सिद्धि है।

इस दौरान रिंकू रसिया ने भजन भी गाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE