गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के राजापुर में पहुंचे राजीव बनकटा आयुक्त ग्राम्य विकास मंडल वाराणसी-राजापुर निवासिनी गायत्री विन्द पत्नी अक्षय विन्द ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्य मंत्री समेत सभी अधिकारियों के यहां राजापुर गांव में लोहिया आवास के आवंटन में कि गयी भारी अनियमितता एवं गोलमाल के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र दिया था.
इसके फलस्वरूप आयुक्त ग्राम्य विकास ने मौके पर पहुंच कर जांच किया. आयुक्त ने जांच के दौरान दो मंजिला भवन के मध्य में एक निर्मित लोहिया आवास को देखा. यह आवास विनोद खरवार के नाम से दो भाइयो के आपसी बटवारे के विवाद के मकान के मध्य बना है. यह मकान दिलीप कुमार राय के नाम से है. दूसरी जांच में मुरली तिवारी जिनके पास 3 बीघे से ज्यादा जमीन है. उसके बावजूद मुरली तिवारी उम्र 70 साल अविवाहित को लोहिया आवास बनाकर दिया गया है. तीसरी जांच में दिनेश चौबे को भी नियम के विरूद्ध लोहिया आवास बना कर दिया गया है. उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद के द्वारा पूर्व में दिनेश चौबे को अपात्र घोषित किया जा चुका है. इस मौके पर डीडीओ, बीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.