बलिया। बृहस्पतिवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं से नाराज एवं दुर्व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों एवं छात्रों ने सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में धरना दिया.
सीएमओ कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति पर नाराज छात्र नेताओं ने दफ्तर में ताला जड़ दिया और बाहर धरने पर बैठ गए. दो घंटे बाद डिप्टी सीएमओ एवं सीएमएस अन्य डॉक्टरों के साथ धरना दे रहे छात्रों के पास पहुंचे और उन्हें समझाया बुझाया. व्यवस्था में सुधार लाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ. इस मौके पर राहुल मिश्र, संतोष वर्मा, अमित यादव, अजय यादव, दीपक तिवारी, सूर्य प्रताप, पंकज पांडेय, अभिराम तिवारी, राजेंद्र यादव, राजू वर्मा आदि मौजूद रहे.