वाराणसी एयरपोर्ट पर फेफना निवासी यात्री के लगेज में मिला जिंदा कारतूस

बाबतपुर (वाराणसी)। वाराणसी में बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्‍त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले एक यात्री के चेक इन बैग से सोमवार को एक कारतूस बरामद हुआ. कारतूस मिलने के बाद उसकी यात्रा रद्द करने के साथ ही फूलपुर पुलिस को सूचित किया गया. एयरपोर्ट पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां काफी देर तक उससे पूछताछ करने के बाद यात्रा के दौरान प्रतिबंधित कारतूस रखने के चलते आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक बलिया के फेफना थाना क्षेत्र निवासी शुभम कुमार मिश्र नामक यात्री सोमवार को वाराणसी से दिल्ली जाने वाले विमान 6ई 3129 से दिल्ली जाने वाला था. उसके बाद दिल्ली से उसे दुबई जाना था. सोमवार को वह एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अपना टिकट और आईडी दिखाकर टर्मिनल भवन में प्रवेश कर गया. उसके बाद एयरलाइंस सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक्सरे के दौरान उसके बैग में कारतूस दिखाई पड़ा. एयरलाइंस कर्मी तत्काल उसका बैग खुलवा कर देखे तो उसमें एक जिंदा कारतूस मिला. कारतूस बरामद होते ही यात्री की यात्रा रद्द करने के साथ ही एयरलाइंस कर्मियों द्वारा सीआईएसएफ व पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने उसे काफी पूछताछ किया उसके बाद सही जानकारी न दे पाने के चलते आर्म्स एक्ट के तहत उसका चालान कर जेल भेज दिया गया.

Living cartridges found at the passenger’s luggage at Varanasi Airport

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’