


बांसडीह क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाए गए 71,000 पौधे
बाँसडीह ब्लॉक की 58 ग्राम पंचायतों में रविवार के 71 हजार पौधे लगाए गए. यह जानकारी देते हुए बीडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि बांसडीह में 85,049 पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसमें 71 हजार पौधे लगा दिए गए है.
वृक्षारोपण के दौरान बीडीओ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण भी किया तथा ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण अभियान में किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रंजीत कुमार ने ग्राम पंचायत पिण्डहरा स्थित पंचायत भवन पर खुद अपने हाथों से पंचवटी वृक्ष लगाया और लोगो से लगाये गए पौधों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए अपील की.
दुबहर मे शहीद मार्ग के दोनों तरफ किया गया वृक्षारोपण
दुबहर, बलिया. महा वृक्षारोपण अभियान के तहत क्षेत्र के किशुनीपुर तिवारी टोला के लिए बने शहीद अमित तिवारी मार्ग के दोनों पटरियों के किनारे सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे द्वारा सैकड़ों छायादार पौधे लगाए गए.
प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है. वृक्ष केवल पर्यावरण को ही शुद्ध नहीं बनाए रखते हैं बल्कि मानव की अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति भी करते हैं. इस अवसर पर हिमांशु पाठक, रामकृष्ण तिवारी, मंगल देव यादव, रामप्रवेश राम, नंदू, बनारसी पासवान, मन जी यादव किशु यादव आदि मौजूद रहे.