विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ लिटरेसी एवं न्यूमरेसी प्रशिक्षण

दुबहर, बलिया. ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर चल रहे फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी प्रशिक्षण का समापन सोमवार के दिन विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के आयोजन के साथ संपन्न हो गया.

प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं आगामी शैक्षिक सत्र में प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका स्थापित कर पठन-पाठन की प्रक्रिया को शुगम और सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया. इस प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानअध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षामित्रों को बुनियादी साक्षरता एवं अंकीय ज्ञान हेतु निपुण भारत मिशन में उल्लिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु टी एल एम, गतिविधि, बातचीत के माध्यम से शिक्षा एवं खेल खेल में शिक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई. प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा ने अध्यापकों को आह्वान करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु रुचिकर एवं समझ के साथ पठन-पाठन के विधि को व्यवहार में लाएं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ दुबहर के अध्यक्ष अजीत पांडे एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेशजी सिंह ,महेश सिंह, अल्ताफ अहमद, सुनील यादव, अमरेश ओझा, नित्यानंद तिवारी, अमित सिंह, राजेश पांडे, डॉ अब्दुल ,अनिल कुमार अहमद, सुनील कुमार ,रीता सिंह ,शाहिदा खातून, श्रवण कुमार चंद्रगुप्त, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, अमिताभ जी सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE