

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के अखार ढाले पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में पिछले एक सप्ताह से बीएसएनल के नेट का लिंक न रहने के कारण उपभोक्ताओं को बैंक से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. आलम यह है कि बैंक से लिंक गायब होने के बाद ना तो पैसे की लेनदेन होती है ना ही किसी उपभोक्ता का खाता ही खुल पा रहा है. ऐसे में बैंक सम्बन्धी सारे काम बाधित हैं. उपभोक्ताओं ने एक सप्ताह से लगातार लिंक फेल होने पर बीएसएनएल के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बैंक कर्मियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया है कि यह लिंक गायब होने की समस्या से निजात के लिए कोई ठोस पहल किया जाए, ताकि बैंक में लेन-देन करने में काफी भागदौड़ न करनी पड़े लोगों को सुविधा मिल सके.
