बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अराजी करियापार निवासी जगनारायन (25) शुक्रवार शाम के समय खेत में धान रोपनी के लिए ट्यूबवेल से पानी चला रहा था, तभी हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. आसमान में बिजली चमकने लगी. चमक के साथ अचानक आसमान से बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया. परिवार वाले आनन फानन में उसे स्थानीय सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम छा गया. उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल हुए जा रहा है. वही पूरा माहौल गमगीन हो गया है.