बलिया । कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर के राजनैतिक सलाहकार एच एन शर्मा भाजपा के नेता सियाराम यादव एव नकुल चौबे ,के नेतृत्व में रेवती रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा वरकरार रखने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन के महाप्रबंधक राम आश्रय पाण्डेय को पत्रक सौंपा गया । इस अवसर पर बलिया के सांसद, वीरेन्द्र सिंह मस्त, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे। पत्रक में मांग है कि आजादी की लड़ाई में रेवती क्षेत्र के लोगों ने अहम भूमिका निभाई है। इस लिए रेवती को स्टेशन का दर्जा देते हुए स्टेशन का विकास किया जाये ।साथ ही रेवती रेलवे स्टेशन पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयों के नाम का शिलापट्ट लगाया जायें। इस अवसर पर ओंकार नाथ ओझा, भाजपा नेता सत्यदेव तुरहा, मुक्ति नाथ पाण्डेय, प्रभाशंकर , राजेश तिवारी,रानू पाठक संस्था के सचिव संतोष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)
जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 व 25 को
बलिया: युवा कल्याण विभाग की ओर से जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 व 25 अगस्त को बसन्तपुर खेल मैदान व वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम बलिया में होगा। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाए प्रतिभागी ही इस जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।
जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी (प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ी), भारोत्तोलन, बालीबाल (प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ी), कुश्ती में ग्रामीण पुरूष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।
(रिपोर्ट-केके पाठक)