शिविर में 47 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन कर किया लेंस प्रत्यारोपित

बैरिया : मुरली छपरा गांव में आयोजित नेत्र शिविर में ऑपरेशन के बाद नेत्र रोगियों की आंखों की पट्टी खोल कर जमशेदपुर के नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह की टीम ने अंतिम जांच की. उन्हें काले चश्मे पहनाये गया एवं दवा दी गयी.

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर एवं राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान की बलिया शाखा के संयोजन में स्वर्गीय दसई यादव की स्मृति में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया.

विदाई देने के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चंद्र मोहन सिंह, वीएसएन मूर्ति, राकेश मिश्र, विशाल कुमार सिंह, किशन यादव, लल्लन यादव उपस्थित थे.

नेत्र शिविर के तीसरे दिन दोपहर बाद आयोजित ऑपरेशन सत्र के दौरान डॉ. बीपी सिंह एवं उनकी टीम ने 47 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण किया. शिविर में तीन ऐसे नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया गया जिनकी दोनों आंखों की ज्योति नहीं थी.

चिकित्सकों की टीम ने उनकी दोनों आंखों के ऑपरेशन का निर्णय लिया. रेड क्रॉस सोसाइटी के विजय कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी सोमवार को ऑपरेशन कराने वालों की आंखों की पट्टी खोल कर अंतिम जांच की जाएगी.

उसके बाद सभी नेत्र रोगियों को डेढ़ महीने की आवश्यक दवा चश्मा एवं आंखों की देखभाल के संबंध में जानकारी देकर विदा किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’