श्री नरहेजी कॉलेज में ‘रोजगार चयन और सृजन में नारी की भूमिका’ पर लेक्चर सीरीज का आयोजन

नगरा, बलिया. यूपी सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में श्री नरहेजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरही के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने संयुक्त रूप से महिला उद्यमिता कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार चयन और सृजन में नारी की भूमिका पर लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया.

 

लेक्चर सीरीज को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह ने कहा कि जब महिलाएं कल्पना चावला एवं ओलंपिक की प्रसिद्ध खिलाड़ी पीबी सिंधु बन सकती हैं, हवाई जहाज उड़ा सकती है और राजनीति के ऊंचे पदों पर आसीन हो सकती हैं तो उद्यम क्यों नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी उद्यम चुनने का हक पुरुषों की तरह ही हैं. अब महिलाएं पहले की तरह कमजोर नहीं हैं और पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. महिलाएं किसी भी प्रकार के उद्यम को करने और उन्हें संभालने में पुरुषों से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहेंगी.

इस मौके पर डॉ शोभा मिश्रा, बलिराम, विकास राय, प्रदीप मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, यास्मीन बानो ने भी अपने अपने विचार रखे. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह एवं संचालन डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने की. अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया.

 

(नगरा से रिपोर्टर संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’