नेता प्रतिपक्ष ने बांसडीह में ऑक्सीजन प्लांट के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बलिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी नेता रामगोविन्द चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के अगउर में स्थापित 30 बेड के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ‘आप के आवास पर हुई एक बैठक में दिए गए आश्वासन के परिप्रेक्ष्य में अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बांसडीह की ग्रामसभा जितौरा के अगउर में 30 बेड का अस्पताल स्थापित है जिसमें अधिकांश मशीनें हैं। वहां स्थित हॉस्पिटल में पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है, यहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की कृपा करें।

अपने पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप मेरे विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही अधिक रहा है. अभी विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर की भी आशंका है. यहां से जिला मुख्यालय भी दूर है। ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से स्थानीय लोगों के निकट में ही इलाज मिल जाएगा।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

राम गोविंद चौधरी का पत्र जारी करते हुए सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का यह प्रयास सफल हो गया तो निश्चित रूप से बांसडीह क्षेत्र और आसपास के इलाके या यूं कहें कि बलिया जनपद के पूर्वी क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE