SDM को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाली शव यात्रा

रसड़ा : तहसील बार एसोसिएशन के आक्रोशित सदस्यों ने SDM को हटाने के लिये बुधवार को SDM की शव यात्रा निकाली. बता दें कि SDM को हटाने के लिए तहसील के अधिवक्ता पिछले कई माह से आंदोलन कर रहे हैं.

महामंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता 16 दिसम्बर से ही SDM को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहे हैं. आलम यह है कि शासन प्रशासन की कुंभकरणी नींद से जाग नहीं रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस रवैये से गांधी वादी तरीके से आन्दोलन कर रहे अधिवक्ताओं का धैर्य जवाब दे रहा है.

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र राम, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, सुबाष यादव, संजय सिंह, उदय नरायन सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, इनल सिंह, राजीव सिंह, अशोक यादव, केशव प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक सिंह, अनिल प्रजापति, संजय तिवारी, आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’