बुल्लापुर चट्टी के पास अधिवक्ता की बदमाशों ने की डंडे और रॉड से पिटाई

  • गोली चलाने की चेतावनी के कारण छुड़ाने की कोशिश नहीं की किसी ने

दुबहर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बुल्लापुर ढाले पर बुधवार के दिन न्यायालय जा रहे अधिवक्ता को हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया.

जानकारी के अनुसार दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी हिमांशु गुप्ता बुधवार के दिन न्यायालय जा रहे थे. तभी बुल्लापुर चट्टी पर घात लगाए बैठे करीब सात – आठ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और डंडे, लात-घूंसे, रॉड से पीटने लगे. वारदात के कारण NH-31 पर दोनों तरफ जाम लग गया.

दबंगों के गोली चलाने की चेतावनी के कारण किसी राहगीर ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की. पिटाई के कारण अधिवक्ता वहीं बेहोश होकर गिर गये. किसी ने इसकी जानकारी घरवालों को दी.

घरवालों को आस-पास के गांव के लोगों के साथ आते देख बदमाश वहां से भाग गए. घरवालों ने घायल अधिवक्ता को दुबहर थाने ले गए. वहां से अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय भेजा गया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण एडमिट कर लिया.

इस वारदात को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष है. सूचना मिलने पर जिला चिकित्सालय पर क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा, देवेंद्र पांडे ,वरुण पांडे, पंकज गुप्ता, शंकर यादव, गणेशानंद मिश्रा अनेक अधिवक्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’