​नवाानगर में विकास खंड स्तरीय मेले का शुभारंभ

बलिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर विकास खण्ड़ नवानगर में कृषि विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर सामान्य जन को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. सूचना विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन वृत्त पर चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी तथा लोकगीत गायक राजनाथ जोशी एवं जयप्रकाश द्वारा गीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रचार-प्रसार किया गया.

 उक्त तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी की शुरुआत विकास खण्ड़ अधिकारी चन्द्रमोहन कन्नौजिया ने किया और पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी ने अपने सहपाठी बाबू महाशब्दे व सुन्दर सिंह भंण्डारी के साथ मिलकर राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य प्रारम्भ किया. कानपुर में उन्होंने समाज कार्य में अग्रणी भूमिका निभाई. कहा कि पं. दीनदयाल जी ने एकात्मकवाद के आधार पर एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना की थी, जिसमें विभिन्न राज्यों की संस्कृतियां विकसित हो और एक ऐसा मानव धर्म उत्पन्न हो, जिससे सभी धर्मों का समावेश हो. व्यक्ति को समान अवसर और स्वतंत्रता प्राप्त हो जो एक सुदृढ़ सम्पन्न एवं जागरूक राष्ट्र कहलाये. बीडीओ ने कहा कि उनके सोच के आधार पर आज प्रदेश की योगी सरकार इस वर्ष को पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है, जिसके माध्यम हम सरकार की योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने सभी से अपील की कि यह मेला 29 जुलाई तक चलेगा. इसमें सभी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’