![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया(बलिया)। शास्त्री प्रथम, द्वितीय, तृतीय व आचार्य प्रथम, द्वितीय वर्ष का संस्थागत व्यक्तिगत आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जा रहा है. जिसकी अन्तिम तिथि 15 फरवरी 2018 तक है. सम्बन्धित छात्रा, छात्राएं समयानुसार परीक्षा आवेदन पत्र भर आवश्यक संलग्नकों सहित महाविद्यालय में जमा कर दें. उक्त जानकारी देते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार राय ने सम्बन्धित छात्र छात्राओं से शीघ्रता का निर्देश दिया है.