बस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

Large quantity of illegal English liquor recovered from Lok Nayak Jaiprakash Narayan Trust service bus.
 बस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

 

बलिया. शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर एक बजे उदयपुरा से लोक नायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट सेवा की बस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया.

जबकि चालक व खलासी पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े हुए. पुलिस ने बस को कब्जे लेने के बाद जहां शहर कोतवाली में लाकर खड़ी कर दी है. वहीं भारी मात्रा बरामद शराब को जब्त कर लिया है. लोक नायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट सेवा की बस से इस तरह शराब बरामद होने से एक तरफ जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है.

वहीं इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि किसी न किसी रसूखदार के संरक्षण में ही शराब बलिया से बिहार तस्करी के लिए जा रही थी. उधर शहर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट सेवा की बस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. चालक व खलासी फरार हो गया है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’