बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर मठिया के सामने रेल लाइन की चल रही दोहरीकरण कार्य में ठेकेदार के अंडर में कार्य कर रहे हैं ड्यूटी के दौरान अनुपम मिश्रा 43 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामानुज मिश्रा ग्राम खूंटा बहोरवा जिला बलिया की ट्रेन के धक्के से मौत हो गई है. स्टेशन मास्टर की सूचना पर उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया है.
शव की शिनाख्त होने के बाद मृतक अनुपम मिश्रा के साले संजय पांडे निवासी ग्राम बुद्धि पुर थाना उभांव ने शुक्रवार की प्रातः पुलिस को लिखित सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
संजय पांडे के अनुसार, मृतक अनुपम मिश्रा रेल की चल रही दोहरीकरण योजना में ठेकेदार के अंडर में संविदा पर कार्य कर रहे थे. रात को ड्यूटी के दौरान वे रेलवे लाइन के किनारे खड़े थे. जैसे ही माल गाड़ी उनके समीप आई उनका पैर गिट्टी पर फिसल गया और ट्रेन के धक्के से चोट खाकर वे गिर कर मर गए.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अनुपम मिश्रा के पत्नी सहित दो नाबालिग पुत्र हैं.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)