![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
हल्दी बलिया. विकास खंड दुबहर के रामपुर टीटिही निवासी लालजी पाण्डेय की पुत्री कृति पाण्डेय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी विषय से बैचलर आफ आर्ट्स में प्रथम स्थान हासिल करके अपने परिवार के साथ ही जिले का मान बढ़ाया है तथा गांव और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है.
कृति हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई महर्षि वाल्मीक विद्या मंदिर काजीपुरा बलिया से की है.कृति के इस उपलब्धि से गाँव और क्षेत्रवासी फूले नहीं समा रहे और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोगो़ ने भगवान से कृति के उज्वल भविष्य की कामना की है.
रिपोर्टर:-आरके