

गाजीपुर। भांवरकोल ब्लाक के बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर मंगलवार को भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय एवं उनके छह साथियों की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर स्व. कृष्णा नन्द राय पूर्व विधायक की पत्नी अलका राय (पूर्व विधायक) मुहम्मदाबाद ने सर्व प्रथम शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रु पुरित नयनों से उन्हें एवं उनके साथ सभी साथियों को श्रद्धा सुमन भेंट किया.

इस अवसर पर उनके परिजन आनन्द राय मुन्ना ने कहा की आज संकल्प दिवस पर मैं युवा हृदय सम्राट स्व. कृष्णा नन्द राय के अधूरे सपने को पूरा करने का वादा करता हूं. विधायक जी के इस मुहम्मदाबाद एवं करईलांचल की बगिया को सींचने के लिए मै अपना कतरा कतरा खून भी समर्पित करता हूं. इस अवसर पर स्व. कृष्णा नन्द राय विधायक के पुत्र पीयूष राय, मनोज राय, बृजेश राय, रामनरायन राय, दिनेश राय गुड्डू, अश्विनी राय, धीरेन्द्र राय, हिमांशु राय, प्रेमनाथ राय, अमरनाथ राय, विश्वजीत राय, श्यामनारायण राय, राजेश राय बागी, शशांक राय, नीरज राय, ज्ञान प्रकाश राय, अतुल राय, शिवशंकर राय पाण्डेय, अजीत राय, जयराम पटेल, बब्लू राय, माधव राय, विपूल राय समेत अन्य पार्टी के लोगों ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
शहीद स्तम्भ पर बसनिया में उपस्थित लोगों ने कृष्णा नन्द राय अमर रहें, कृष्णानन्द हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिन्दा हैं एवं कृष्णा नन्द का अधूरा सपना – पूरा करेगें आनन्द राय मुन्ना, अलका राय जिन्दाबाद, अलका राय संघर्ष करो -हम तुम्हारे साथ है, के नारे भी लगाये. लोगों के नारों से पूरा ईलाका गूंज उठा. आज अचानक सुबह में घना कोहरा भी लोगों को बसनिया शहीद स्तम्भ पर जाने से नहीं रोक पाया. कोहरे के मध्य बसनिया शहीद स्तम्भ को देखने पर यैसा लग रहा था, जैसे प्रकृति भी आज करईल के शेर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही हो. बसनिया शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी लोग मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकल गये.
