श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह का प्रसंग विस्तार से सुनाया

ब्रह्मपुर (बक्सर)। महर्षि विश्वामित्र की पावन एवं पौराणिक भूमि बक्सर जनपद के ब्रह्मपुर प्रखंड के उधुरा स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य प्रेम शंकर जी की देख रेख में व्यास पीठ का पूजन रमेश गोयल द्वारा सपत्निक किया गया.

buxar

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश राय के द्वारा किया गया. इस संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा में तबला पर गोल्डू तिवारी, बैंजू पर शिव मंगल यादव, हारमोनियम प्रमोद एवम आर्गन पर नरेन्द्र ने संगत किया. व्यास पीठ से मानस मर्मज्ञ भागवत् वेत्ता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री शिवराम दास जी फलहारी बाबा ने छठवें दिन अपने मुखारबिंद से ज्ञान भक्ति एवं बैराग्य रूपी कथा मृत की वर्षा करते हुए उपस्थित लोगों को श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह का प्रसंग विस्तार से सुनाया.

buxar_2

कथा में श्रीकृष्ण रूक्मिणी के विवाह की बहुत ही सुन्दर झांकी भी प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर श्री भरत दास जी महन्त श्री राम मंदिर उधुरा, पुजारी जगदीश दास, राम दास पुजारी अयोध्या, सत्येंद्र दास अयोध्या, ओम प्रकाश दास, रमेश गोयल, बंसल जी, पुलकी सिंह,समेत हजारो की संख्या में पुरूष एवं महिला श्रोता उपस्थित रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’