जानिए किसके चलते नहीं आ रहे अच्छे दिन

रसड़ा (बलिया)| गरीबों का मिलने वाला निवाले में भी आपूर्ति विभाग एवं कोटेदारो के बीच लूट की होड़ सी लगी है. इन दोनों की लूट खसोट में बेचारी गरीब जनता पीस रही है. इन दोनों की मिलीभगत से सरकार की बहुचर्चित योजना खाद्य सुरक्षा कानून पूरी तरह दम तोड़ती नजर आर ही है.

उरी के शहीद से संबंधित खबरें

गरीबों के निवाला में लूट खसोट इस कदर मचा है कि बेचारी गरीब जनता से या तो अधिक दाम लेकर खाद्यान दिया जाता है  या कम खाद्यान ही नहीं दिया जाता है. नतीजतन लगभग हर दिन कोटेदार एवं आम लोगों के बीच किचकिच होती रहती है. इस खेल में कोटेदारों की सस्पेंशन एवं बहाली भी जमकर होती रहती है.

इसे भी पढ़ें – भाजपाइयों ने पाकिस्तान को जमकर कोसा

एक कोटेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की आपूर्ति विभाग द्वारा कोटेदारों से प्रति कुंतल चीनी पर एक सौ रुपये, अंत्योदय कार्ड पर उठने वाले खाद्यान पर प्रति कुन्तल दस रुपये, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर उठने वाले खाद्यान पर साठ रुपये, प्रति कुन्तल कोटेदारों से वसूला जाता है. विभाग की लूट से उत्साहित कोटेदार भी बहती गंगा में खूब हाथ पांव मार रहे है. यही कारण है की कोई कोटेदार किसी भी कार्डधारक को वाजिब मात्रा में खाद्यान देना मुनासिब नहीं समझता तथा प्रत्येक कार्ड धारक से अधिक दाम भी वसूलते है.

इसे भी पढ़ें – ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन 30 को

इसी बात की शिकायत जब विभाग के उच्चाधिकारियों के पास बेचारी गरीब जनता करती है तो शुरू होता है दुकानदारों कें सस्पेंड एवं बहाली करने  का सिलसिला. इसके बाद गरीब जनता का दोहन भी शुरू हो जाता है. विभाग की मिलीभगत से कई रसूखदार दबंग कोटेदार फर्जी कार्ड बनवाकर मलाई काट रहे हैं.  विभाग को भी मलाई कटवा रहे हैं. वही कई गरीब कार्ड से भी वंचित हैं. कोटेदार एवं प्रधान की जी हजूरी करने के बाद भी कार्ड से वंचित है. जब तक विभाग एवं कोटेदारो की लूट खसोट बंद नहीं होगी तब तक लोगों के अच्छे दिन नहीं आऩे से रहे.

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’